कुशीनगर : रोक के बावजूद कुशीनगर में हर्ष फायरिग धड़ल्ले से हो रही है। कानून को ताक पर रख शौकीन हर रोज शादी-विवाह जैसे आयोजनों में बेरोक-टोक गोलियां दाग रहे और पुलिस बेफिक्र बनी हुई है। गुरुवार रात सामने आई घटना के बाद हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां हर्ष फायरिग को लेकर न तो पुलिस सजग है और न ही इसे लेकर लोगों में किसी तरह का भय है।
जिले के प्रमुख शहर, बाजार व कस्बों में स्थित होटल तथा सार्वजनिक स्थलों पर हर रोज शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा। इन आयोजनों में लोग धड़ल्ले से हर्ष फायरिग कर रहे हैं, जबकि इस पर रोक है। तरयासुजान थाने के गांव सलेमगढ़ मौजा में तो मनबढ़ों ने हद पार कर दी। बरात आए मनबढ़ों ने तमंचे से फायरिग शुरू कर दी। तमंचे से निकली गोली टेंट में लगे लोहे की राड से टकराकर आर्केस्ट्रा देख रहे एक किशोर को जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे के नींद खुली और जिम्मेदार हरकत में आए। मौके पर पहुंचे सीओ, एसएचओ ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।