छात्रा को नशीला पदार्थ खिला शिक्षक ने किया दुष्कर्म

कुशीनगर : सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा कक्षा पांचवीं की छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित शिक्षक टीपू को गिरफ्तार कर लिया। घटना गुरुवार रात की है।


उक्त गांव निवासी 12 वर्षीय छात्रा गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। घटना के समय रात सात बजे स्कूल में पढ़ाने वाले गांव के ही शिक्षक ने छात्रा को घर से बुलाया और बहला फुसला कर बाइक से पडरौना लेकर चल दिया। आरोप है कि बीच रास्ते में सुनसान जगह पर बाइक रोक शिक्षक ने छात्रा को कुछ खाने को दिया, जिसे खाते ही वह बेसुध हो गई। शिक्षक ने उसे नजदीक स्थित खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना बाद छात्रा को जैसे-तैसे बाइक पर बैठा आरोपित पडरौना ले गया और रेलवे स्टेशन पर उतार वह फरार हो गया। रात को गश्त पर निकली पुलिस टीम स्टेशन पर बच्ची को अचेत हाल में देख महिला पुलिस की मदद से उसे अस्पताल ले गई। इलाज के बाद होश में आने पर पीड़ित छात्रा ने पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसे सुन परिजन दंग रह गए। पुलिस ने रात में ही दबिश दे कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। सुबह छात्रा के पिता ने तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक टीपू के विरुद्ध धारा मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल पवन कुमार सिंह ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।