कुशीनगर : महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को आस्था व धूमधाम से मनाया गया। ब्रह्मबेला से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में पहुंचने लगे थे। अक्षत, पुष्प, भांग, बेलपत्र, दूब, अगरबत्ती, दूध, गंगाजल, ऋतु फल, प्रसाद आदि पूजा सामग्रियों के साथ शिव मंदिरों में पहुंच श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना की, व्रत रखा और मन्नतें मांगी। इस दौरान ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव, जय शिव-जय शिव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। जलाभिषेक का क्रम देर शाम तक चलता रहा। जिले के चौक-चौराहों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में दिन भर जलाभिषेक होता रहा। मंदिर परिसरों में लगे मेलों में महिलाओं व बच्चों ने खरीदारी कर आनंद उठाया।
रामकोला संवाददाता के अनुसार विश्वदर्शन मंदिर, अमवाधाम, धर्मसमधा मंदिर, भोदसी, उर्दहां समेत अन्य गांवों में स्थित शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। महिलाओं व बच्चों ने मेले का आनंद उठाया।
सूरजनगर संवाददाता के अनुसार बाजार के रामकोला रोड विश्वकर्मा मंदिरर, करहिया मेला, कोट स्थान खजुरिया, बेलवा, पिजावा स्थान, धर्मपुर, नौरंगिया, शुक्ल भुजौली, नगरी, पचफेड़ा, चरिघरवा, पकड़ियार, कोटवा, नेबुआ, अकबरपुर, मंसाछपरा, सेखुई, खजुरी बाजार, पिपरा बाजार, बलकुड़िया, भुजौली समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
कठकुइयां संवाददाता के अनुसार पडरौना विकास खंड के हरैया बुजुर्ग गांव के बालखंडी स्थान चौराहे पर स्थित प्राचीन शिवमंदिर में दिन भर जलाभिषेक व पूजा-पाठ चला। पुजारी बलजीत दास त्यागी ने ब्रह्ममुहूर्त में ही मंदिर का कपाट खोल दिया था। आचार्यों ने रुद्राभिषेक व अनुष्ठान किया।
पनियहवा संवाददाता के अनुसार छितौनी नगर पंचायत स्थित प्राचीन पथलेश्वरनाथ मंदिर समेत आस-पास के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। महिलाएं कड़ाही चढ़ाई, मंदिर परिसर में मेला लगा। पुजारी केदार गिरी इंतजाम में लगे रहे।
---
महाशिवरात्रि पर किया पौधारोपण
सिगहा: महाशिवरात्रि के अवसर पर विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के सिगहा चौराहे पर निर्माणाधीन शहीद द्वार के समीप सड़क किनारे पौधारोपण किया गया। लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष मणि त्रिपाठी, खड्डा रेंजर वीके यादव, वृक्ष मित्र जितेंद्र यादव, विश्वनाथ शाही, अरुण मिश्र, हेमंत मणि आदि ने पौधे लगाए।
गूंजते रहे मंत्र व जयघोष
मंसाछापर: विकास खंड विशुनपुरा के सोहनपुर गांव स्थित शिव मंदिर, चिरगोड़ा, मंगरुवा कुट्टी, किन्नरपट्टी, मंसाछापर बाजार समेत अन्य गांवों में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। मंत्र गूंजते रहे व जयघोष होता रहा। पड़री पिपरपाती स्थित शिव सनातन मंदिर परिसर से प्रधान कपिलदेव शर्मा की अगुआई में शिव बरात निकाली गयी। खिरकिया शिव मंदिर से भाजपा नेता नरेंद्र तिवारी व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश यादव की अगुआई में शिव बरात निकली।
---
देखते बन रही थी श्रद्धालुओं की आस्था
कसया: नगर के विद्युत स्टेशन परिसर स्थित शिवमंदिर एवं गांधी चौक के श्रीनाथजी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही। बिरला धर्मशाला शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करहियां के प्राचीन शिव मंदिर, छोटी गंडक के तट पर परवरपार प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा था। माधोपुर मठिया स्थित सत्यम शिवम सुंदरम मंदिर, मल्लूडीह, जोकवा बाजार, गोबरहीं, टेकुआटार, सखवनिया, सपहां, जौरा बाजार, बेलवा कारखाना, फाजिलनगर, देवपोखर, हेतिमपुर आदि जगहों पर भी महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
---
जलाभिषेक कर की शिव की अराधना
सेवरही: तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सेवरही कस्बा स्थित बाबा बिदेश्वरी दास पोखरा परिसर में स्थित शिव मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा, संध्या देवी, उमाशंकर जायसवाल समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की अराधना की। शिवाघाट, बभनौली, तमकुहीराज, धर्मपुर पर्वत के धरणीधर, राजापाकड़, बरवा राजापाकड़, बसंतपुर शिवमंदिर, उज्जवल नाथ व पालनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
---
जलाभिषेक के लिए लगा रहा तांता
हाटा: नगर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, महादेव छपरा, रामपुर पौटवा, देवराड़ पिपरा, भिस्वा मठवाल गिरी, सुकरौली, बेदूआर, नैपुर, प्राथमिक विद्यालय सुकरौली के समीप, ठूठी मंदिर, बंचरा माता स्थान, बरईपुर स्थित रामजानकी मंदिर, रामपुर सिहुलिया, इंदरपुर भड़सर खास, गजरा, मेहड़ा, बेलवा सुदामा, झांगा पैकौली, सिकटिया गड़ेरी पट्टी, दुबौली, पिपरा आदि गांवों में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। मंसूरगंज, घुरहूपुर, शाहपुर, हरपुर मछागर, मुजडीहा, बड़हरा नागा, अगया, पड़खोरी, औवरही कृतपुरा, कुंदूर, बोदरवार आदि शिवमंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया।