दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है। कहीं रैलियों का दौर है तो कहीं रोड शो हो रहे हैं। आज भाजपा नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रिठाला में रैली कर झुग्गी झोपड़ी की जगह पक्के मकान देने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने शाहीन बाग और शरजील इमाम का मुद्दा उठाते हुए अरविंद केजरीवाल पर सवाल दागे।
रिठाला में अमित शाह ने कहा- मैं आपके सामने कह कर जाता हूं कि 8 तारीख को भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली की सारी झुग्गी-झोपड़ी की जगह मकान देने का काम नरेंद्र मोदी सरकार करने वाली है।
शरजील इमाम पर केजरीवाल को घेरा
शाह ने कहा, आपने शरजील इमाम का वीडियो देखा होगा, जिसमें वह कह रहा है कि मुर्गे की गर्दन काटो, भारत से उत्तर-पूर्व को काट दो। उसने भारत के टुकड़े करने की बात कही। मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहा और इस मामले में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। केजरीवाल जी, क्या आप शरजील इमाम के साथ हैं या नहीं? क्या आप शाहीन बाग के लोगों पक्ष में हैं या नहीं, लोगों के सामने इसे स्पष्ट कीजिए
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान करने के साथ ही यहां आचार संहिता लागू हो गई। 21 जनवरी को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। दिल्ली में कुल एक करोड़ 46 लाख वोटर हैं। यहां इस बार भी मुकाबला तीन दलों आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच है।